उन्होंने शिव नंदीशाला के कार्यों की भी प्रशंसा की व कुछ दिन पहले लगभग 60 से 70 गोवंशों को नंदीशाला लाने के लिए पूरी मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डा. काशी राम ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में की है ताकि इस खतरनाक बीमारी को भारत से बाहर किया जा सके। फतेहाबाद जिले में इसकी शुरुआत की जा चुकी है और शुक्रवार को खंड स्तर पर भी यह कार्यक्रम शिव नंदीशाला से शुरू किया गया है। डा. विजय कादयान ने इस ब्रुसेलोसिस बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर गोवंशों के लिए केक भी काटा गया। एसडीएम व डीडीएएच द्वारा शिव नंदीशाला में पौधरोपण भी किया ताकि शिव नंदीशाला में गोवंशों को छाया मिले।

बारिश के चलते जलस्तर घट-बढ़ रहा कोसी नदी का,

जागरणसंवाददाता,स्वार:कोसीनदीकाजलस्तरघटनेपरनदीनेकिनारेकीजमीनकाकटानशुरुकरदियाहै।इससेकिसानोंमेंपरेशानीकामाहौलहै।बारिशकेचलते