इस अवसर पर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य भारत वासियों को देश की संस्कृति के प्रति जागरूक करना था। जिसमें मुख्य रूप से डा. शिव सचदेवा, पूर्व नप उपप्रधान मंजू मेहता व डीएवी स्कूल प्राचार्य डा. माला उपाध्याय ने शिरकत की। सेंटर इंचार्ज बीके वंदना व बीके कौशल्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र से आए महंत गोविदाचार्य ने तुलसी पूजन व कन्या पूजन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जब हम भारत में रहने वाले लोग अपने विचारों को महान बनाएंगे तो देश शीघ्रता से जगतगुरु बन जाएगा।

पांच रुपये का कैप्सूल किसानों को बचाएगा एफआइआ

राजेशभादू,फतेहाबाद:कृषिविभागकेअधिकारीकिसानोंकोधानकेअवशेषप्रबंधनकेबारेमेंसमझानेजातेहैंतोकिसानसमझनेकीबजाएअधिकारियोंसेउलझजा

नशीले कैप्सूल बेचने के दोषी को तीन माह की कै

जागरणसंवाददाता,धर्मशाला:नशीलेकैप्सूलबेचनेकेदोषीकोन्यायिकदंडाधिकारीप्रथमश्रेणीअकांक्षाडोगराकीअदालतनेतीनमाहकेकारावासकीसजास