पूछताछ में उसने बताया कि वह इसी महीने छह तारीख को दिल्ली से दुबई कमाने गया था। लेकिन काम नहीं मिला तो वापस लौटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान किसी ने दस हजार रुपए आफर किए साथ ही सोने खरीद कर दिया और इसे शरीर में छुपाने की ट्रिक भी बताई।

प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मना तीज पर्व

किशनगंज।दिघलबैंकप्रखंडक्षेत्रअंतर्गतशुक्रवारकोधूमधामसेतीजपर्वमनायागया।व्रतरखकरसुहागिनमहिलाओंनेपतिकेस्वस्थजीवनकीकामनाकी।व