वहीं, दूल्हे की तरफ से इस शादी में पूरा गांव और रिश्तेदार जुटे। सभी मस्ती में नाचते-झूमते दिखाई दिए। हर कोई इस शादी को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिया। ऑस्ट्रेलियाई बहू पाकर पूरा का पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समां रहा है। दूल्हे के पिता नंदलाल ने बताया कि बेटे ने जब उन्हें अपने पसंद के बारे में बताया तो वे ना नहीं कह पाए। फिर उन्होंने विस्टोरिया के माता-पिता से बात की और वे भी हिंदू-रीति रिवाज से शादी को तैयार हो गए। शादी के बाद उनके घर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। हर कोई विदेशी दुल्हन देखने पहुंच रहा है।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर