संवाद सहयोगी, गुलावठी : मोहल्ला रामनगर में नेचुरोपैथी योग एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने संस्था की प्रथम वर्षगांठ पर स्वस्थ भारत सशक्त भारत स्मारिका 2021 का विमोचन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रविन्द्र राणा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आयुष चिकित्सा पद्धति एवं भारतीय खेलों के माध्यम से जनता के बीच प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता नवीन तेवतिया, प्रेमपाल सिंह राणा, इमरान अली, दिलीप कुमार, सुंदर हाड़ा, निखिल कुमार, आमिर खान, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर