सिकंदराबाद नगर क्षेत्र स्थित जेएस पीजी कालेज परिसर में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्णं होने के उपलक्ष्य में समारोह इंडिया के संबंध में प्रतियोगिताओं की श्रखंला का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रतियोगिताओं की श्रंखला में स्वतंत्रता की संघर्ष गाथा शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या डाक्टर स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि स्वतंत्रता के संघर्ष में दांडी मार्च आंदोलन की अहम भूमिका रही है। क्योंकि इस घटना ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष की प्रगति को बल दिया। कहा कि इस आंदोलन ने भारत में ब्रिटिश नीति के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश उत्पन्न कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन हिदी के प्रवक्ता नवीन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीता शेखावत ने किया।

भारत को चीन से सटे सीमा क्षेत्र पर तैयार करना

विकासशर्मा,चंडीगढ़:आजादीकेबादअबसैन्यइतिहासकोलिखनालेखकोंकीपहलीपसंदबनाहुआहै।वास्तविकनियंत्रणरेखा(एलएसी)डोकलामविवादकेदौरानम

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी के समुद्री क्

वाशिंगटन,10जुलाई(एएफपी)अमेरिकाकेएकशीर्षजनरलनेमंगलवारकोकहाकिउनकादेशरणनीतिकरूपसेमहत्वपूर्णखाड़ीकेसमुद्रीक्षेत्रमेंनौवहनकीस