कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गायों के लिए यूपी में एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है। इसके तहत 1962 डायल करने पर एक घंटा के भीतर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश के इलाज के लिए वहां पहुंच जाएगी। टीम में डॉक्टर के साथ ही तीन लोग मौजूद रहेंगे। पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गोवंशों को आश्रय मिले। इसके लिए गोशालाओं को वृदह बनाया जाएगा।

विस्फोटक के अवैध इस्तेमाल में क्रशर संचालक गि

जागरणसंवाददाता,पाकुड़:सूबेकेबड़ेपत्थरकारोबारियोंमेंशुमारअलीएंडब्रदर्सकेसंचालकअलीअकबरकोपुलिसनेरविवारकोमुफस्सिलथानाक्षेत्रके