पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त दो लोग अभी भी फरार हैं, पुलिस टीम छानबीन के साथ उनकी गिरफ्तारी का पूरा प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि गिरफ्तार हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने मृतक की जमकर पिटाई की। उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।

कृषक गोष्ठी में एफपीओ के 24 किसान बनाए गए सदस

संसू,खड़ेहीलोधन:गांवगहरौलीकेरामलीलामैदानमेंअभिनवप्रज्ञामहाविद्यालयलोदीपुरनिवादाकेतत्वावधानमेंकृषकएनजीओहलवाएग्रोप्रोड्यूसर