पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे रिज़वान और उनके छोटे भाई जुबैर पर भी हमला किया गया और उन्हें मामूली चोटें आईं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सलीम और उसके कुछ रिश्तेदारों के बीच पहले से कुछ विवाद था। विवाद को निपटाने के लिए इरफान को घर बुलाया गया लेकिन बात हिंसा में बदल गई और इरफान को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि 'इरफान की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष छह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।'

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर