बता दें कि पत्नी मणिप्रभा को उनके पति और बेटों की मौत की खबर रात को नहीं दी गई। उनको बस परिवार ने इतना बताया कि तीनों ठीक हैं, अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं परिवार ने बताया कि हिमांशु रोजाना अपने बड़े बेटे बिट्टू को खाना खाने के बाद कार से घुमाया करते थे, क्योंकि वह जन्म से ही दिव्यांग है। उसे घुमाने के लिए पिता ने कार खरीदी थी। इसलिए उसे खुश करने के लिए ले जाया करते थे। लेकिन गुरवार रात वह अपने दोनों बेटों को घुमाने लेकर गए थे। उनको क्या पता था कि वह घूमने नहीं, बल्कि मौत से मिलने जा रहे हैं।

ओबामा के बाद अब जो बाइडन को एशियन डिप्लोमेसी

चीनकेखिलाफबनाएंगेरणनीतिकर्टकैम्पबेलकोएशियाईप्रमुखबनाकरअमेरिकाकेहोनेवालेराष्ट्रपतिजोबाइडेननेयेसंदेशदेदियाहै,किचीनकोलेकरउन