सिविल सर्जन रांची वीबी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल और जिले के सभी सीएचसी में कल कोविड ड्राई रन किया जाएगा। सीएचसी में किसी तरह की समस्या आने पर दूसरे साइट पर ड्राई रन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राई रन को लेकर निजी अस्पतालों के साथ आपरेशनल गाइडलाइन शेयर किया गया है, डे आफ्टर टूमौरो निजी अस्पताल भी ड्राई रन करने की कोशिश करें। सदर अस्पताल और सीएचसी में कल होने वाले ड्राई रन की व्यवस्था देखने के लिए निजी अस्पतालों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही ड्राई रन करनेवाले निजी अस्पतालों से सूची भी मांगी गई है।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर