बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी श्रवण जायसवाल (56) नामक व्यक्ति की तबीयत खराब थी। इसे लेकर स्वजन बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों से मरीज को ऑक्सीजन देने की मांग की। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके बाद स्वजन आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी हट गए। इसके बाद मामले की सूचना उपायुक्त को दी गई।

Bihar Road Accident: आरा और मधुबनी में सड़क ह

आरा/मधुबनीःभोजपुरऔरमधुबनीमेंगुरुवारकोअलग-अलगसड़कहादसे(RoadAccident)मेंदोलोगोंकीमौतहोगई.भोजपुरजिलेकेपीरोथानाक्षेत्रकेपीरो