सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के द्वारा उक्त घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया गया। चालक व खलासी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं और खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। ज्ञात हो की गुरुवार को भी 4 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। बहरहाल कोडरम घाटी में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय पुलिस दुर्घटना के काफी देर बाद पहुंचती है जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर