सिविल अस्पताल में अपने-अपने मरीजों से मिलने आए तामीरदारों में से हरपाल सिंह, सोनू, जोगिदर सिंह, मुकंद सिंह आदि ने धरनास्थल पर खड़े होकर जहां सरकार व विधायक के खिलाफ की जा रही नारेबाजी को जायज बताया, वही पिछले दिनों विधायक द्वारा सिविल अस्पताल में लोगों को सेहत सेवाएं देने में अपना अच्छा रोल अदा करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की निदा की। उन्होंने कहा कि बेवजह इस मामले को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका मिल बैठकर समाधान न किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर विधायक इतनी ही हमदर्दी चाहते हैं, तो अस्पताल में पेश आने वाली समस्याओं को पहल के आधार पर दूर करें न कि राजनीति स्टंट खेले जाएं।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर