सिविल अस्पताल में तैनात एमडी मेडिसिन डॉ. राज बहादुर सिंह ने बताया कि महामारी को हमें हिदायतों का पालन करना है। ऐसे में हमें अब सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचना होगा। जिस प्रकार मार्च महीने से लेकर जुलाई महीने तक आंकड़ा बढ़कर अब 318 हो गया है। ऐसे में सितंबर तक यह आंकड़ा 500 को पार कर सकता है। ऐसे में हमें शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसके साथ अस्पतालों में दवा लेने जाने के दौरान भी अपनी बीमारी पर ध्यान रखते हुए वहां पर भी नियमों को अपनाना होगा। आजकल सिविल अस्पताल में आने वाले बहुत से लोग सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में वे खुद ही संक्रमण को बुलावा दे रहे हैं। वहीं किसी दूसरे के लिए भी बीमारी पैदा करने में योगदान दे रहे हैं।