प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि पेट्रोल डीजल के दामों पर नियंत्रण किया जाए। गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और बीजेपी सरकार को जनता के साथ अन्याय नहीं करने देगी। प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कहा कि अगर सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती तो करनाल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में जल्द प्रदेशस्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेशभर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान, करनाल युवा जिला प्रधान प्रदीप चौधरी, बसंत राणा, इंद्रपाल सिंह, नरेंद्र बजाज, गुलाब सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, आर्यन चौधरी, संग्राम सिंह, राजीव बुटाना व ललित चौधरी मौजूद रहे।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर