देशभर में चलने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है। अस्पताल परिसर में सुबह 10:30 बजे से प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद टीकाकरण शुरू हो जाएगा। लोगों को टीका लगवाने या टीका को लेकर किसी तरह की संशय ना रहे इसके लिए सदर अस्पताल के चिकित्सक पहले टीका लगवाने वाले हैं।  शुरुआत भले ही सफाई कर्मचारी से होगी, लेकिन दिनभर में सदर अस्पताल में कार्यरत 18 चिकित्सकों को भी कोरोना का टीका लगेगा। इसमें अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजू सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ सव्यसाची मंडल, डॉ मयुक कुमार, डॉ अखिलेश कुमार झा, डॉ उषा, डॉ स्वाति चैतन्या समेत अन्य टीकाकरण के लिए तैयार है। सूची में दर्जनभर सफाईकर्मियों का भी नाम शामिल है, हालांकि किसे पहले टीका लगाया जाएगा इसका नाम अभी स्पष्ट नहीं है।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर