उसके साथ बाइक पर सवार पवन कुमार को गंभीरावस्था में एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन कुछ ही देर में रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। इधर, इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो जाने से सिकनी गांव में मातम छा गया है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।