सूचना मिलते ही उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार, सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी के साथ बैठक की। इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चर्चा हुई। इस घटना से अस्पताल कर्मियों में डर का माहौल है। इधर मरीज के स्वजन बार-बार कह रहे थे कि उन्होंने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों से कहा कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है, उसे तत्काल ऑक्सीजन दिया जाए, परंतु किसी ने न तो मरीज को देखा और न ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराया।

सेक्स प्रोडक्ट बेचकर ये 5 महिलाएं बनीं करोड़प

नईदिल्ली,24सितंबर।भारतमेंसेक्सयाउससेसंबंधितबीमारियोंकेबारेमेंजाननेकेलिएयुवाओंकोगूगलकासहारालेनापड़ताहै।लोगक्याकहेंगे,इसडर